*जन शिक्षा केंद्र हिडली पहुंचे बीआरसी माध्यमिक शाला का लिया जायजा देखी भोजन व्यवस्था

schol-ad-1

 

*आठनेर मुकेश सोनी* 

आठनेरविकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम हिडली में आज बीआरसी रामदास जी धाकड़ माध्यमिक शाला हिडली पहुंचे एवं उन्होंने स्कूल का जायजा लेते हुए मध्यान भोजन की भी पूरी जानकारी ली एवं आज मेनू अनुसार भोजन में मटर पुलाव ओर कड़ी एवं रोटी जो छात्र छात्राओं को भोजन के दौरान परो सी गई थी उनका जायजा लिया एवं छात्र छात्राओं से भोजन के संबंध में जानकारी ली इस अवसर पर प्रधान पाठक टीआर धुर्वे दिलीप अडलक सहायक शिक्षक एवं अन्य स्टाफ मौजूद था श्री धाकड़ ने बताया कि आज हिडली कावला जावरा सा तनेर आठने देह गुड सभी जन शिक्षा केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित थे जिसके तहत सभी जन शिक्षा केंद्रों पर जन शिक्षक पहुंचे हैं एवं सारे स्कूलों ने जाकर स्कूल व्यवस्था मध्यान भोजन की व्यवस्था देखी जा रही हैमै स्वयं पहुंचाराह हूं कॉल अभी जाऊंगा एवं जहां भी किसी प्रकार की कोई भी गलती दिखेगी मैं उन्हें तत्काल सुधारने के निर्देश भी देकर एवं छात्र छात्राओं को अच्छा भोजन मिले ऐसी व्यवस्था करूंगा मैं स्वयं भी वैसे किसी भीजन शिक्षा केंद्र पर पहुंच जाता हूं इस हिसाब से जो मैनूजिस दिन का होता है उस दिन स्कूलों में भोजन छात्र छात्राओं को मिले इसी व्यवस्था को प्रथम प्राथमिकता देते हुए मैं स्वयं इस व्यवस्था को देखता हूं श्री धाकड़ में सभी से कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अच्छा भोजन हमेशा मिले और मैनू के हिसाब से मिले जिससे बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहे और वे पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ाई अच्छे से करें यही शासन की और सरकार की मंशा है इनके साथ ही सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी स्कूल में उपस्थित थे

Views Today: 6

Total Views: 92

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!