नगर परिषद अध्यक्ष के* *निवास पर पहुंची

schol-ad-1

 *हल्दी कुंकु कार्यक्रम में लिया* *भाग सभी से* *आत्मीयता से मिली* 

 *आठनेर मुकेश सोनी* 

नगर परिषद आठनेर की अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप के निज निवास पर 18 जनवरी दिन बुधवार को आर डी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर रितु हेमंत खंडेलवाल आठनेर पहुंची एवं उन्होंने हल्दी कुकू के कार्यक्रम में भाग लेकर सभी महिलाओं पार्षदों से आत्मीयता से मिली एवं सभी से कहा कि आप लोग यह हिंदू रीति रिवाज बखूबी निभा रही हो यह सबसे अच्छा कार्य है इससे सभी बहने एक दूसरे का दुख दर्द में ऐसे ही शामिल होते रहे तो सभी का मान सम्मान एवं परिचय ऐसे ही कार्यक्रमों में बढ़ता है ऐसे कार्यक्रम हमेशा आयोजित होते रहना चाहिए श्रीमती खंडेलवाल के साथ नगर पालिका अध्यक्ष बैतूल पर्वतीबाई बारस्कर रश्मि साहू उपस्थित थी वही श्री मती जगताप के निवास पर आठनेर नगर परिषद की पार्षद गण जिसमे पूनम चढोकार रीता झोड़ विभा जगताप सहित सामाजिक महिलाएं एवं नगर की अन्य महिलाएं भी इस अवसर पर उपस्थित थी

Views Today: 2

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!