नगर के बागेश्वर धाम मंदिर से प्रारंभ हुई थी त्रिशूल महाशक्ति महासम्मेलन सभी मंडल अपने-अपने त्रिशूल लेकर इस कार्यक्रम में हुए शामिल हवन पूजन के साथ आज संपन्न होगी भंडारा प्रसादी

schol-ad-1

आठनेर मुकेश सोनी
नगर के बागेश्वर धाम मंदिर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के सभी त्रिशूल महाशक्तियां बागेश्वर धाम मंदिर पहुंचकर 3:00 से यह सभी महान शक्तियां नगर भ्रमण पर निकली नगर के तहसील रोड मुख्य बस स्टैंड मेन रोड बाजार चौक मठ मंदिर हनुमान मंदिर राम मंदिर पटेल मोहल्ला चक्रवर्ती मोहल्ला होते हुए कार्यक्रम स्थल बागेश्वर धाम मंदिर सभी शक्तियां पुणे पहुंची एवं आरती के बाद पुआडे का कार्यक्रम रात भर चलता रहा आज 10:00 से हवन पूजन का कार्यक्रम चलते रहेगा जिसमें सभी मंडलों के कार्यकर्ता इस हवन पूजन में भाग लेकर मंडलों की एवं बागेश्वर धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे वही रात 8:00 बजे महाआरती एवं भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा इस संबंध में महेश लहरपुरे राजू साहू दुर्गेश बाबा आजाद धीरज लहरपुरेआदि जनों ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रतिवर्ष सभी मंडलों के त्रिशूल बागेश्वर धाम मंदिर पहुंचते हैं एवं सभी का सहयोग हमें प्राप्त होता है आज भी सभी नगर वासियों आसपास के ग्रामों से भी सभी श्रद्धालु भक्तगण बागेश्वर धाम महा आरती एवं भंडारा प्रसादी में शामिल होंगे

Views Today: 4

Total Views: 152

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!