आठनेर मुकेश सोनी
आठनेर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अंधेरबावडी में सतपुड़ा एकीकृत ग्रामीण विकास संस्थान सिरडी एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत अंधेरबावडी ग्राम पंचायत दाभोना के 40 से भी अधिक युवाओं ने एवं 10 से भी अधिक महिलाओं ने अजय कुमार कवडे के नेतृत्व में प्रशिक्षण में भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से आदिवासी नेता अजय कुमार कवडे एवं सागर मावस्कर गणपत कस्देकर रामप्रसाद जावरकर रंगलाल दहीकर मोहन कवड़े मंगेश मावस्कर संतोष भुमकर रवि कस्देकर साजन बारस्कर मनोज बारस्कर करण जावरकर संतोष जावरकार विजय कवड़े एवं अन्य महिलाऐ मुख्य रूप से उपस्थित रहेसंतपुडा एकीकृत ग्रामीण विकास संस्था सिरडी IRA के माध्यम एवं डां उपमा दीवान कार्यकारिणी अध्यक्ष महोदया के नेत्रत्व में आज ग्राम पंचायत अंदेरबावड़ी में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया जिनमें सभी मौजूद कार्यकर्ताओं ने यूवाओ के साथ गांव में भ्रमण कर गांव PRA किया फिर गांव के यूवाओ के साथ गांव का नक्शा बनाया गया खेल खेल माध्यम ग्रामीणों में सहभागिता को केसे बढ़ाए जाए .. पेसा एक्ट के विषय में उल्लास युवा संगठन के सभी युवाओ का प्रषिक्षण लिया गया जिसमे संस्था कार्यकर्ता ..पूनम लवाहे. शुभम साहू .. संगीता बसंतपूरे . कलवंती कुमरे सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी
Views Today: 2
Total Views: 150