मुकेश सोनी आठनेर
पारसडोह डैम के अन्तर्गत आठनेर ब्लॉक के ग्राम पंचायत धनोरी एवं ठानी में किसानों की सिंचाई के पानी की समस्या लगातार बनी हुई हैं जिसके सम्बन्ध में आज दिनांक 19/01/2023 को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने जिम्मेदार उप संभागीय अधिकारी को फोन पर भी इस गंभीर विषय से अवगत कराया लेकिन उन्होंने भी इस ज्वलंत विषय को गंभीरता से नहीं लिया है आज पुनः आठनेर के स्थानीय कार्यकर्ता एवम् ग्रामीण किसान सिंचाई विभाग के आठनेर के अधिकारियों से मिलने पहुंचे तो आठनेर सिंचाई विभाग कार्यालय में ताला लगा हुआ था अधिकारियों द्वारा निरंतर किसानों को भ्रमित व मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा हैं जिससे किसानों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से चर्चा की गईं परन्तु कोई निराकरण नहीं निकला, संबंधित आधिकारी अपनी जिम्मेदारियों में लगातार लापरवाही कर रहे हैं जिम्मेदार विभाग के अधिकारीयों से किसी भी प्रकार की कोई उचित जानकारी सिंचाई के लिए ठानी डेम में पारसडोह से पानी प्राप्त नही हो पा रहा है न कोई उचित जानकारी किसानों को दी जा रही हैं अधिकारियों द्वारा सिर्फ एक दूसरे से सम्पर्क करने को कहा जा रहा हैं।
अतः महोदय जी से निवेदन हैं कि तत्काल प्रभाव से 24 घंटे में डेम का पानी नहीं छोड़ा गया तो आक्रोशित मजूबर ग्रामीण किसान और आम आदमी पार्टी जिला बैतूल को दिनांक 21/01/2023 दिन शनिवार को मुख्य सड़क आठनेर से बैतूल मार्ग मांडवी जोड़ पर सड़क जाम करने पर विवश होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। जिसकी प्रतिलिपी :-
1.जिला कलेक्टर बैतूल की और सादर सूचनार्थ की गईं हैं।
जिसमें जिला सोशल मीडिया प्रभारी विशाल भालेकर, बैतूल विधानसभा सह सचिव अशोक सोनारे, यूथ विंग ब्लॉक अध्यक्ष मनचित पड़लक यूथ विंग ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य राजेश सराटकर, पवन गव्हाड़े, मुकेश चढ़ोकार एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।
Views Today: 6
Total Views: 208