मंगोना खुर्द में जय बजरंग पट प्रतियोगिता 18 से 20 जनवरी तक

schol-ad-1

 

*आठनेर मुकेश सोनी* 

जय बजरंग पट प्रतियोगिता का आयोजन पटप्रेमियों के लिए ग्राम मगोना खुर्द में तीन दिवसीय पट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है इस प्रतियोगिता में पटके प्रेमी बंधु बड़ी संख्या में भाग लेंगे उक्त जानकारी देते हुए जय बजरंग पट प्रतियोगिता के अध्यक्ष अशोक पांसे जी ने बताया कि यह प्रतियोगिता किसान भाइयों एवंपट प्रेमियों के अनुरोध पर पीर बाबा प्रांगण मनोना में 18 जनवरी से प्रारंभ होकर 20 जनवरी दिन शुक्रवार को संपन्न होगी इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹21000 द्वितीय पुरस्कार ₹11000 तृतीय पुरस्कार ₹7000 रखे गए हैं एवं अन्य बहुत सारे पुरस्कार भी रखे गए हैं कमेटी के साहेबराव जी को से विनोद को से राजेश पाटणकर सुधाकर को से निकेश पाटणकर सहित सभी आयोजकों ने एवं इस समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पट प्रतियोगिता सुबह 8:00 से 5:00 तक चलेगी एवं इस प्रतियोगिता में उद्घाटन श्री उत्तम राव जी पाटणकर पटेल पिंटू भोंपते साहेबराव को से अनिल पाटणकर प्रह्लाद को से के द्वारा किया जाएगा इनाम वितरण के मुख्य अतिथि अशोक पांसे जी नीलकंठ माथनकर जी चंद्रशेखर को से जी नारायण काले जी बबन लोखंडे जी कुंडलीक गणे से जी सहित अन्य मुख्य अतिथियों के कर कमलों से यह प्रतियोगिता के पुरस्कार का वितरण किया जाएगा श्री पांसे जी ने सभीपट प्रेमियों से अनुरोध किया है कि आप सभी इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक अपनी जोड़ियां लेकर पहुंचे एवं इस प्रतियोगिता में अपनी जोड़ी का उत्कृष्ट करतब देखें

Views Today: 2

Total Views: 72

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!