दिनांक 13/01/2023 की शाम को ग्राम हिडली में एसटी. एस सी. ओ.बी सी अल्पसंखक समाज के संवैधानिक अधिकारों को लेकर पूरे बैतूल जिले के दसों विकास खंडों की यात्रा जो 20/12/2022 से भोपाली छोटा महादेव से प्रारंभ जो आज 24 वे दिन जयस संघर्ष यात्रा का आगमन हुआ हिडली ग्राम के सर्व समाज के लोगो ने पुष्प माला , पुष्प वर्षा पटाखों ,तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया पूरे ग्राम में विशाल रैली निकाल कर सर्व समाज झूम उठा तथा पंचायत चौक के चौपाल में सभा आयोजित हुई जिसमे मुख्य रूप से जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे जिला पंचायत सदस्य युवा आदिवासी विकास संगठन बैतूल के संरक्षक एवम् जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे, जयस संयोजक जामवंत कुमारे, जयस संरक्षक इंजीनियर राजा धुर्वे एडवोकेट राकेश महाले जयस जिला उपाध्यक्ष रितिक परते फगन सिंग कुमरेे सोनू पांसे सोनू धुरवे कपिल मर्सकोले रामदीन इवने आईटी सेल जयस, जनपद सदस्य जयवंती इरपाचे, गोंडवाना मातृशक्ति संगठन आठनेर अध्यक्ष सीमा मोरोपे रामजी इवने सरपंच ग्राम हिडली राजू पटेल सुखनंदन कसरोदे अजय जितपुरे रविन्द्र लोखंडे अंकेश धुर्वे बंशीलाल अनघोरे आदि अन्य सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे
Views Today: 2
Total Views: 72