भंडारा प्रसादी के साथ भागवत कथा पुरान का हुआ समापन

schol-ad-1

 

*आठनेर मुकेश सोनी* 

नगर से 25 किलोमीटर दूर कंचन पायल मैरिज लॉन प्रज्ञा कुंज मासौदरोड हिवरखेड में कुभारे परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन 7 जनवरी 2023 से किया गया था इस भागवत कथा पंडित गणेश त्रिवेदी जी मुलताई वाले के मुखारविंद से प्रारंभ थी जिसका 13 जनवरी 2023 शुक्रवार को भंडारा प्रसादी के बाद समापन हुआ इस अवसर पर कुभारे परिवार के नत्थू जी कुंभारे ने बताया कि हमारे पूर्वजों के तर्पण हेतु यह भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसके तहत यह कथा 7 जनवरी से प्रारंभ थी जिसमें सभी परिवार जन र्इष्ट मित्र जन उपस्थित हुए एवं कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया एवं भागवत कथा महापुराण के समापन में सभी ग्रामवासी सहित सभी परिजन इष्ट मित्र उपस्थित रहे और भंडारी प्रसादी का लाभ लिया

Views Today: 2

Total Views: 126

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!