कल दिनांक 13/01/23 को आम आदमी पार्टी जिला बैतूल के यूथ विंग जिला अध्यक्ष कुशल व्यक्तिव के धनी ईमानदार समाजसेवी ऊर्जावान युवा दीपक चौरे जी जो कि वर्तमान आठनेर जनपद क्षेत्र क्रमांक 15 के जनपद सदस्य का आठनेर क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के साथियों एवम् समाज के अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर आठनेर में केक काटकर जन्मदिन मनाया और शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की।
आम आदमी पार्टी जिला बैतूल के जिला सोशल मीडिया प्रभारी विशाल भालेकर ने बताया कि निष्पक्ष जनहित के कार्य करने वाले युवा दीपक चौरे जी उभरते हुए युवा नेता हैं पार्टी को इसी तरह से धर्म जाति की राजनीति में बदलाव की आवश्यकता हैं युवाओं के हक अधिकार की बात करने प्रखर वक्ता और कर्मठ निर्भीक युवा नेता हैं।
जिसमें जनपद सदस्य गुलाबचंद सोलंकी, बैतूल विधानसभा संगठन सचिव विनोद गायकवाड़, बैतूल विधानसभा सहसचिव अशोक सोनारे, किशोर गायकवाड़, शेख नदीम, पवन गव्हाड़े, गोलू चौरे, धर्मेन्द्र इवने, सिताराम धुर्वे, एवम् अन्य साथी उपस्थित रहें।
Views Today: 2
Total Views: 40