*आठनेर मुकेश सोनी*
श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन कुंभारे परिवार हिवरखेड द्वारा आयोजित किया गया है भागवत महापुराण का वाचन पंडित श्री गणेश त्रिवेदी जी मुलताई वाले के मुखारविंद से यह कथा प्रारंभ है उक्त जानकारी देते हुए नत्थूजी कुंभारे ने बताया कि श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन कुभारे परिवार हिवरखेड़ द्वारा हमारे निज निवास पर किया गया है जिसमें संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन एवं प्रति दिवस भगवान की विभिन्न झांकियां एवं संगीतमय कथा का श्रवण आम जनमानस एवं कुमारे परिवार कर रहा है श्री कुमारी जी ने सभी धर्म प्रेमी जनता जनार्दन एवं अपने इष्ट मित्रों को 13 जनवरी दिन शुक्रवार को यह भागवत कथा की समाप्ति के अवसर पर आमंत्रित किया है श्री कुंभारे जी ने बताया कि आप सभी इस कथा महापुराण समाप्ति के अवसर पर भंडारा प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करें यह कार्यक्रम कंचन पायल मेरी ज लान प्रज्ञा कुंज मासोदरोड हिवरखेड में आयोजित है यह आयोजन कुमारे परिवार हिवरखेड द्वारा रखा गया है
Views Today: 4
Total Views: 222