पड़ा पेन स्थापना दिवस* *धूमधाम से मनाई गई* *रामचरण इरपाचे* 

schol-ad-1

 

*आठनेर मुकेश सोनी* 

 

विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम केलवेहरा में आदिवासी समाज के आराध्य बड़ा पेन की स्थापना 3 वर्ष पहले की गई थी जिसका आज वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्य रामचरण जीइरपाचे ने सामाजिक रीति रिवाज से एवं विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कलश यात्रा निकालकर बड़ा पेन की 3 वर्ष पूर्ण होने पर ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बड़ा पेन अपने पूजनीय है अपने 3 वर्ष पहले आज ही के दिन भगवान बड़ा पेनकी स्थापना की थी हम 3 वर्षों से हमारे आराध्य देव को विधि विधान से आस्था पूर्वक पूजते हैं और सभी सामाजिक बंधुओं ने भगवान बड़ा पेन की पूजा अर्चना करना चाहिए वह हमारे आराध्य है और हमें उन्हें प्रति दिवस सुबह शाम दीया आरती अगरबत्ती लगाना चाहिए इस अवसर पर केल बेहरासहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष धनराज जी गांव डे एवं सभी सामाजिक बंधुओं एवं आसपास के सभी ग्रामवासी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे

Views Today: 2

Total Views: 28

Leave a Reply

error: Content is protected !!