*श्री मुक्तेश्वर शिव महापुराणकथा का 20 जनवरी से 26 जनवरी तक होगा भव्य आयोजन सात नेरमोक्ष धाम में होगी कथा आठनेर मुकेश सोनी*

schol-ad-1

आठनेर विकासखंड के ग्राम सात नेर में दिनांक 20 जनवरी 2023 से 26 जनवरी 2023 तक मुक्तेश्वर महाशिवपुराण का आयोजन ग्राम सातनेर ग्राम वासियों द्वारा रखा गया है उक्त कार्यक्रम सात नेर के मोक्षधाम स्थल पर रखा गया है जिसमें मुक्तेश्वर शिव महापुराण कथा का वाचक पंडित गोपाल कृष्ण गोस्वामी काशी निवासी हाल मुकाम इटारसी द्वारा होगा इसी कार्यक्रम के बीच में जागरण ग्रुप मां कालका देवी जागरण बैतूल द्वारा 22 जनवरी 2023 रात्रि 8:00 बजे से प्रस्तुति दी जाएगी वह 24 जनवरी रात्रि 8:00 बजे खाटू श्याम जागरण का आयोजन होगा सभी धर्म प्रेमी जनता जनार्दन से ग्राम सातनेर वासियों ने अपील कर कहा है कि आप सभी मुक्तेश्वर शिव महापुराण कथा में सपरिवार सादर आमंत्रित है कार्यक्रम पूरे ग्रामवासी ओ द्वारा आयोजित है उक्त जानकारी देते हुए सातनेर ग्राम के फोटोग्राफर विजय राठौर द्वारा बताया गया कि अभी मोक्ष धाम में कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था बनाई जा रही है जिसके तहत पूरे कार्यक्रम एवं व्यवस्था हेतु सारे नगर वासी मोक्ष धाम स्थित प्रांगण में साफ-सफाई एवं साज सज्जा का कार्य देख रहे हैं

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!