*विधायक निधि से बनेगी छोटी अम्मा माई से बड़ी अम्मा माई तक सीसी सड़क 1500000 रुपए दिएभैसदेही विधायक धर्मु सिंह सिरसामने* *आठनेर मुकेश सोनी*

schol-ad-1

 

*भैसदेही क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक धरमू सिंग सिरसाम जी जन्म दिन के शुभ अवसर पर और कांग्रेस के 138 वा स्थापना दिवस के अवसर पर मां अंबा माई आस्था के धाम धारूल में छोटी अंबा माई नीचे से उपर बड़ी अंबा माई पहुंच मार्ग तक पूरा CC रोड विधायक निधि से स्थानीय कांग्रेस जन उप ब्लॉक अध्यक्ष राजू पटेल जी एवम हिड़ली के मंडलम अध्यक्ष पम्मू आर्य जी,पुलकित मालविय जी के विशेष अनुरोध पर लगभग 15 लाख रुपए की आज स्वीकृति प्रदान की है*।

 

*इसके पूर्व भी विधायक महोदय धरमू सिंग सिरसाम जी द्वारा पूर्व में 11लाख की लागत से विद्युत आपूर्ति कर मां अम्बे धाम को रोशन किया था*।।

 

*विधायक द्वारा अनुपम सौगात के लिए धारुल मंदिर समिति और स्थानीय कांग्रेस जन और ग्रामीणों ने विधायक जी का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया है*।।

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!