*आठनेर मुकेश सोनी*
नगर से 25 किलोमीटर दूर गेहूं बारसाग्राम में लगातार 28 दिसंबर से शिव महापुराण का आयोजन नगर वासियों के सानिध्य में किया गया है इस महा शिव पुराण कथा का वाचन पंडित प्रमोद कुमार शुक्ला बोरी वाले के मुखारविंद से चल रहा है प्रति दिवस भगवान शंकर के अलग-अलग स्वरूपों की कथा पंडित द्वारा बताई जा रही है इस शिव महापुराण कथा को सुनने के लिए भारी मात्रा में जनमानस गेहुबारसा पहुंच रहे है इस संबंध में ग्राम के उन्नत कृषक अमित आजाद ने बताया कि लगातार शिव महापुराण में आसपास के ग्रामों से भारी संख्या में श्रद्धालु प्रति दिवस पहुंच रहे जिनके खाने पीने की पूरी व्यवस्था ग्राम वासियों द्वारा की गई है वही ललित लहर पुरे ने बताया कि आसपास के ग्रामों से एवं आठ ने रनगर से भी कई श्रद्धालु प्रति दिवस यहां पहुंचकर इस कथा को श्रवण कर पुण्य लाभ ले रहे है पूरे ग्राम वासियों की ओर से यह भव्य आयोजन ग्राम में किया गया है पंडित शुक्ला जी द्वारा कथा में बताया गया है कि सभी देवों के देव महादेव ही है इन पर आप पूर्ण भरोसा करिए वह आप का उद्धार करेंगे कथा निरंतर जारी है
Views Today: 2
Total Views: 28