मांडवी में सात दिवसीय भागवत महापुराण का हुआ समापन

schol-ad-1

 *आठनेर मुकेश सोनी*

नगर से महज 5 किलोमीटर दूर मांडवी ग्राम में 7 दिनों से श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन मांडवी ग्राम वासियों द्वारा त्रिपुरा चौक पर किया गया था जिसका आज समापन हुआ भागवत आचार्य सुश्री प्रभुता व्यास जी की मधुर वाणी से यह कथा 7 दिनों से मांडवी मैं चली यह भागवत कथा में मांडवी सहित आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण कियाआज भंडारा प्रसादी के साथ विराम हो गया उक्त जानकारी देते हुए मांडवी के साहू सर ने बताया कि 7 दिनों तक मांडवी ग्राम भगवान राम कृष्ण की लीलाओं का मंचन एवं झांकियों के साथ संगीत में यह भागवत कथा सुनाई गई जिसमें प्रति दिवस मांडवी सहित आसपास के ग्रामों से हजारों श्रद्धालुत प्रति दिवस कथा श्रवण करने पहुंचते थे श्री साहू सर ने बताया कि लगातार यह कथा सुनने के लिए सभी लोग प्रति दिवस 7 दिन तक कथा सुन करपुण्य लाभ लिया

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!