(1) व्यवस्था का अवलोकन करते टीआई मदन पवार
(2) व्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े करने का स्थान
(3) फरियादियों को बैठने के लिए छायादार स्थल
(4) बागवानी के लिए तैयारी
(5) निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल
प्रदीप शर्मा, हरदा।
‘जहां में हम तो मुसाफिर हैं,
आए और चले जाएंगे
मगर किए हुए हमारे कार्य
सदैव याद आएंगे।’
शायद इसी फलसफे को लेकर सिराली पुलिस थाना प्रभारी एवं टीआई मदन पवार यहां कार्य कर रहे हैं। थाने का कार्यभार संभालने के बाद से वे एक सूत्रीय मुहिम में जुटे हैं कि अपने थाना परिसर को सुविधाओं और सुकूनदायी बनाया जाए। पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल एवं एएसपी राजेश्वरी महोबिया व एसडीओपी उदयभान सिंह के मार्गदर्शन में श्री पंवार ने यहां आने के बाद से स्वयं और जनसहयोग के स्तर से अनेक कार्यों की मुहिम सी चलाई। यही वजह है कि अल्पसमय में विभिन्न कार्य आकार लेने लगे हैं। अपने व्यस्तता भरी ड्यूटी के बीच समय निकाल कर वे ऐसे अनेक कार्य करा रहे हैं जो आगे चलकर यादगार बनेंगे। इस बारे में अनोखा तीर द्वारा चर्चा करने पर श्री पवार विनम्रता से कहते हैं कि ये सब एसपी श्री अग्रवाल व मेरे एएसपी, एसडीओपी का मार्गदर्शन है। मैं नाम नहीं लूंगा मगर मेरा पूरा स्टाफ भी काफी सपोर्टिंग है जो मैं इन सब कार्यों पर ध्यान दे पा रहा।
*व्यवस्थित पार्किंग शेड -*
सिराली थाना परिसर में स्टाफ और फरियादियों के आने वाले वाहनों को व्यवस्थित ढंग से खड़े करने की सुविधा नहीं थी। इससे यहां यत्र-तत्र खड़े वाहनों के कारण आने-जाने में लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था। इसे देखते हुए सर्वप्रथम यहां गेट के समीप एक छायादार शेड बनवाया गया है। यह बनने के बाद अब आने वाले सभी वाहन एक स्थान पर सुव्यवस्थित ढंग से खड़े होते हैं।
*बैठने के लिए छायादार स्थान -*
अपनी समस्याओं को हल कराने थाने में आने वाले फरियादियों और उनके परिजनों के बैठने के लिए स्थान नहीं थे। यूं तो भवन में बेंच लगी है मगर बाहर बैठने के लिए उपयुक्त सुविधा नहीं थी। इसे देखते हुए परिसर में भवन के ठीक सामने लगे छोटे वृक्षों के समीप छायादार स्थान का निर्माण किया। इससे इन वृक्षों का भी संरक्षण हुआ।
*हरियाली लाने के प्रयास -*
परिसर में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए यहां क्यारियों का निर्माण कर उसमें सुंदर फूलों वाले पौधे लगाने के लिए क्यारियों का निर्माण कराया जा रहा है। जो आगे चलकर परिसर को मनोहारी बनाएगी। श्री पवार द्वारा थाने में रखी संपत्ति की सुरक्षा हेतु यहां बाउंड्रीवाल का भी निर्माण कराया जा रहा है जो अंतिम चरण में है।
Views Today: 4
Total Views: 54