ग्राम बाकुडमें मासिक शिवरात्रि पर भोलेनाथ का हुआ सिंगार सभी ने लिया पुण्य लाभ

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 *आठनेर मुकेश सोनी* 

आठनेर विकासखंड के ग्राम बाकुड़ में मासिक शिवरात्रि के पावन अवसर पर हनुमान मंदिर में स्थापित शिवलिंग के श्रृंगार के बाद विधिवत पूजन कर महाआरती का आयोजन ग्राम वासियों द्वारा किया गया ज्ञात रहे कि 1 वर्ष पूर्व इसी शिवलिंग पर पीतल का कवर चढ़ा कर शिव मुख को स्थापित किया गया था यहां प्रति शनिवार और मंगलवार को महिला मंडल द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाता है एवं भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर महाआरती एवं प्रसादी का वितरण भी किया जाता है 16 सोमवार के चलते यहां महिलाओं द्वारा शिव पूजन एवं आरती की जाती अन्नपूर्णा महोत्सव में भी हां बड़ी धूमधाम से मनाया गया एवं आस्था का केंद्र है पावन पैरानी शिव मंदिर हनुमान मंदिर में स्थापित कार्यक्रम में सुंदरकांड समिति के पवन मालवीय कचरा डोंगरे सुंदर लाल लोहार किशोरी मालवीय पुरुषोत्तम मालवीय सहित अन्य भक्त गण एवं महिला मंडल की उपस्थिति रही

Views Today: 2

Total Views: 142

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!