आयुष जी कापसे से का हृदय गति रुकने से निधन सैकड़ों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई आठनेर मुकेश सोनी

schol-ad-1

भोला मंडल चौरयागढ समिति आठनेर के कोषाध्यक्ष श्री आयुष जी कापसे का आज दिनांक 18/12/2022को ह्रदय गति रुकने से देहांत हो गया श्री आयुष जी कापसे की पढ़ाई पुरी कर इंजिनियर युटुब पर विडीयो बनाकर आनलाइन कार्य करते थे पिता श्री देवशंकर जी कापसे पशु चिकित्सा विभाग माता श्रीमती प्रतिभा ताई कापसे शिक्षीका कन्या शाला आठनेर में पदस्थ हैं जिनका जन्म 18अगसत 1998मे हुआ था जिनके जानें से बड़ा दुःख हुआ उनके नानाजी श्री जी आर गायकी गुरुजी नानी श्रीमती गीता ताई गायकी शिक्षिका आठनेर जिनके अंतिम शव यात्रा में समिति के संरक्षक श्री संत गुणाजी बाबा नागपुर केतन जी तारेकर नागपुर आंनद भाऊ काडबांडे एवं समिति के समस्त सदस्य गण और इस दुःख के समय सभी नाते रिश्तेदार और नगर के समस्त जनमानस उपस्थित थे और ताप्ती नदी कोलगाव घाट पर अंतिम श्रद्धांजलि अग्नि दी गई

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!