
आठनेर मुकेश सोनी
बिसनूर ग्राम से 2 किलोमीटर दूर पचधार तहसील मुलताई में विख्यात संत बाबाजय गुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी एवं जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य पंकज जी महाराज का शुभ आगमन एवं दिव्य आध्यात्मिक सत्संग दिनांक 20 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार को पहुंचेंगे एवं वे अपने मुखारविंद से सभी जिले की जनता एवं जय गुरुदेव महाराज के अनुयायियों को संबोधित करेंगे इस संबंध में विजेंद्र सिंह चौहान अध्यक्ष बीआरधुर्वे उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता सचिव बलदेव बघेले प्रचारक आदि कई सदस्यों ने बताया कि पंकज जी महाराज का शुभागमन एवं दिव्य आध्यात्मिक सत्संग का कार्यक्रम पचधार में रखा गया है जिसमें आप सपरिवार भाई-बहन सादर आमंत्रित है सत्संग में पधार कर बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की शिक्षा के उद्देश्यों से परिचित हो और पूज्य पंकज जी महाराज के सत्संग का लाभ उठाएं
Views Today: 2
Total Views: 82

