
अतुल लवाना किसी नाम के मोहताज नही है क्यूकि आज हर राज्य मै कही ना कही इनके और इनकी कंपनी रंग कला मंडल के नाम के चर्चा होते ही रहते है जैसे की आप जानते ही होंगे की इलेक्शन कैंपिंग के लिए इनकी बहुत से लोगो की जरूरत होती है जिसमे कैंडिडेट अपने चुनाव के लिए सर्विस मांगता है ताकि वह जीतने के लिए पूरी जी जान लगा सके उसे के लिए अपनी कंपनी का नाम बनाने बाले अतुल आज किसी नाम के मोहताज नही है उन्हे हर स्टेट के चुनाव किये है साथ ही बो मीडिया से बात चित् करके बताते है की उन्होंने की अपने ये कंपनी कब स्टार्ट की और आपके मन मै यही ख्याल क्यु आया की इलेक्शन कैंपिंग ही की जाए तोह उन्होंने बताया की बो एक्टर बनना चहाते थे लेकिन घर चलाने के लिए कुछ तो करना था इसलिए उन्होंने और उनके साथी रवि मीना ने एक दिन विचार किया की क्यु ना एक कंपनी खोली जाए जो चुनाव के लिए प्रोमोशन से लेकर मैन पॉवर का काम करे ताकि हमारे कारण दूसरे लोगो का भी घर चल सके उन्होंने बातो ही बातो मैं बताया की उनका बहुत मजाक भी उडाया गया था उनके घर बाले भी उनपे भरोसा नही करते थे लेकिन उनका आत्म विश्वास ने उनको कभी टूटने नी दिया और जो कल लोग कहते थे की क्या करलोगे नुक्कड़ नाटक से आज उनकी कंपनी रंग कला मंडल कई राज्य मै अपना हुनुर दिखा रही है और अपनी कंपनी के साथ आज अतुल भी अपना नाम रोशन कर रहे है अतुल मधाय प्रदेश से एक छोटे से गॉव शेख पुरा के निवासी है पड़ाई लिखाई छोड़ अतुल करने चले अपने सपनो को पुरा उन्होंने बताया आधा भारत घूम चुका हु उनकी उमर अभी 22 साल है or इतनी कम उमर मै ही लोग उन्हे जानने लगे है और इतनी कम उमर मै ही उन्होंने बहुत से राज्य किये है जैसे उत्राखंड हिमा चल दिल्ली MCD मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश कई राज्य मै अपना हुनुर दिखा चुके अतुल

Views Today: 2
Total Views: 358

