गजेन्द्र (सोनू) खंडेलवाल, नसरुल्लागंज।
अनिश्चितता से भरे क्रिकेट के खेल में कार्तिकेय सिंह अपनी राजनीतिक पिच तलाश रहे हैं। क्रिकेट का फायनल मुकाबला तो हो चुका हैं। लेकिन कार्तिकेय का फायनल राजनीतिक पर्दापण अभी बाकी हैं। इसके लिए वह जी-तोड़ मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। बात क्रिकेट की हो या राजनीति की, दोनों के लिए एक सशक्त टीम की आवश्यकता होती हैं, मैदान पर मजबूत गेदबाजी, सफल क्षेत्ररक्षण व हरफनौला बल्लेवाजी ही किसी भी मैच का परिणाम तय करती हैं। कुछ ऐसे ही इरादें कार्तिकेय सिंह चौहान के नजर आ रहे हैं। वह राजनीति के मैदान पर उतरने से पहले एक मजबूत टीम तैयार करना चाहते हैं। उनकी कार्यशैली को देखकर कहा जा सकता हैं कि वह जब भी मैदान में होगें तो उनके पीछे एक मजबूत टीम खड़ी होगी। जिसकी बिसात उन्होंनें क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से बिछाना शुरु कर दी हैं। बुधनी विधानसभा के रेहटी में प्रेम – सुंदर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन इस बात का गवाह हैं। जिसमें उन्होनें युवाओं को एक मंच देकर अपना झंडा गाड़ दिया हैं। लगातार दूसरी बार यह आयोजन संपन्न हो रहा हैं। इसकी शुरुआत उन्होनें नसरुल्लागंज से की थी। दूसरी बार यह आयोजन रेहटी में हुआ। संपूर्ण विधानसभा की इस प्रतियोगिता में 255 पंचायतों की टीमों ने भाग लिया और उसमें से 16 टीम निकलकर सामने आई। जिनका मुकाबला अंतरराष्ट्रीय मैचों की तर्ज पर हुआ। इस प्रतियोगिता के गवाह लगभग 3850 वह युवा बने जिन्होंनें प्रत्यक्ष रुप से क्रिकेट खेला। इसके अतिरिक्त गांव के ऐसे कई हजारों युवा थे जो मैच से सीधे जुड़े हुए थे। जिनकी जवान पर कार्यक्रम के आयोजक कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम था। रविवार को हुए फायनल मुकावले को देखने के लिए 15 हजार से अधिक दर्शक मैदान पर मौजूद थे। इसके अतिरिक्त सीधे यू-ट्यूव पर भी लाईव प्रसारण को प्रतिदिन हजारों युवाओं ने देखा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं के बीच अपनी पेठ बनाने में कार्तिकेय सिंह चौहान पूरी तरह सफल साबित हुए हैं। हालांकि स्वंय कार्तिकेय इस बात से इंकार करते हुए नजर आए हैं कि इस कार्यक्रम को लेकर उनका उद्देश्य राजनीति हैं। बल्कि उनका कहना हैं कि प्रतियोगिता के माध्यम से वह युवाओं को एक मंच देना चाहते हैं।
क्रिकेट की पिच को उन्होंने माध्यम बनाते हुए युवा टीम तैयार करने का प्रयास शुरू कर दिया है। युवाओं को एक मंच के माध्यम से अपनी पहचान बनाने का मौका मिल सके। ग्रामीण अंचलो में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए उनके द्वारा क्रिकेट के अतिरिक्त अन्य खेलो की शुरुआत विधानसभा क्षेत्र से की हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका अभी चुनाव लडऩे का कोई इरादा नहीं है। वह युवाओं के बीच मौजूद रहकर जनता की सेवा करने का प्रयास कर रहे हैं। बुदनी विधानसभा में हर गरीब व निचली तबके तक सरकार की जनकल्याणकारी व जनहितेषी योजनाओं का पहुंचाना ही उनका प्रमुख लक्ष्य हैं।
Views Today: 4
Total Views: 56