आठनेर मुकेश सोनी
आज आठनेर के युवाओं ने एनएसयूआई के पूर्वप्रदेश अध्यक्ष कार्यवाहक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेमंत जी वागद्रे के नेतृत्व में आठनेर के युवाओं ने उमरी दरगाह पहुंचकर बाबा को चादर पेश की इस संदर्भ में आठनेर के जानी पठान संजय जीतपुरे श्री कनेरे ने बताया कि उमरी दरगाह पर जाने का निश्चय पहले से नहीं था अचानक तैयारी कर श्री वागदरे जी के नेतृत्व में उमरी के बाबा की मजार पर चादर पेश करना तय हुआ और हम लोग श्री वागदरे जीके नेतृत्व में बाबा के दरबार पहुंचकर हम सभी ने बाबा को चादर पेश कर जिले में शांति सद्भावना बनी रहे ऐसी कामना कर चादर पेश कर सभी ने एक दूसरे के गले मिल मुबारकबाद दी
Views Today: 2
Total Views: 38