स्वच्छता अभियान की गुनखेड़ में उड़ रही है धज्जियां रोड से पड़ी है गंदगी आठनेर

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

आठनेर मुकेश सोनी 

जहां लगातार सरकार जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठन सभी एक होकर स्वच्छता की अलग जगा रहे हैं वही आठनेर मुख्यालय से मात्र 2 किलोमीटर दूर गुनखेड़ ग्राम में डामरीकृत रोड से बनी सीमेंट कंक्रीट की नाली जो रोड का पानी निकासी के लिए बनाई गई है उस नाली में कूड़ा कचरा घास गोबर इत्यादि से यह नाली भरी पड़ी है वही लाखों रुपए खर्च कर स्वच्छता की अलग जगाह कर कूड़ा करकट ग्राम के बाहर कर ग्राम को साफ सुथरा रखने के लिए रोज नए-नए आयाम सरकार कर रही है परंतु समय का ऐसा खेल है कि मुख्यालय से मात्र 2 किलोमीटर दूर यह ग्राम गंदगी से सराबोर है वह भी रोड से लगी गंदगी को रोज आने जाने वाले राहगीर सहित जनप्रतिनिधि उच्च अधिकारी गण सहित सभी की नजर इस गंदगी पर पड़ रही परंतु किसी ने इसे नहीं देखा और देखा भी तो नजर अंदाज कर अपने गंतव्य की ओर पहुंच गया परंतु किसी ने यह नहीं पूछा कि इस ग्राम में यह गंदगी क्यों रोड पर पड़ी है जिसे हटाने हेतु उच्च अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को इस गंदगी को हटाने का को क्यों नहीं कहा इससे ऐसा लगता है कि कोई भी इस गंदगी को हटाने के संबंध में इस ओर देखना भी पसंद नहीं कर रहा है तब अनोखा तीर का कैमरा इस ओर घुमा तो गंदगी का अंबार देखने को मिला जो इस गंदगी से निजात दिलाएगा या नहीं यह भविष्य के गरद में है ग्राम के जागरूक नागरिकों ने सरपंच सचिव सहित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केपी राजोरिया से मांग की है कि रोड से लगी गंदगी तुरंत हटाई जाए एवं इससे हमें निजात दिलाई जाए

Views Today: 2

Total Views: 102

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!