सिद्धेश्वर संत गुलाब बाबा मंदिर धामनगांव में प्रथम वार्षिक महोत्सव प्रारंभ

schol-ad-1

 *आठनेर मुकेश सोनी* 

सिद्धेश्वर संत गुलाब बाबा मंदिर धमनगांव में प्रथम वार्षिक महोत्सव का आयोजन धामन गांव वासियों एवं गुलाब बाबा भक्त मंडली द्वारा किया जा रहा है जिसमें 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में रेणुका मंदिर सिद्ध पीठ की पावन नगरी धामनगांव में गोपाल कृष्ण अवतार गुलाब बाबा स्थापना दिवस वार्षिक महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम आयोजित है भजन संध्या रात्रि 9:00 बजे धामनगांव ग्रुप सोमवार प्रात 10:30 से बाबा जी की पालकी का नगर भ्रमण हुए रात्रि 9:00 बजे से संगीत में गुलाब बाबा चरित्र कथा जागरण वैष्णव महाराजा आकोट महाराष्ट्र द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी गुलाब बाबा मंदिर धमनगांव के सहयोगी सदस्य एवं हमारे विश्वसनीय अग्रज भाई हनुमान जी पांसे ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार कार्यक्रम इस प्रथम महोत्सव में आयोजित है बड़ी संख्या में श्रद्धालु गन गुलाब बाबा के अनन्य भक्त गण सभी लोग इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं लगातार हो रहे कार्यक्रमों में सभी आसपास के ग्रामों से भी भजन मंडली यहापहुंच रही है आयोजन समिति द्वारा सभी से इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है

Views Today: 4

Total Views: 100

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!