हेमंत भैया ने शिव पुराण कथा के लिए निशुल्क मय डीजल केदी 30 बस

schol-ad-1

 *आठनेर मुकेश सोनी* 

जिले के पूर्व सांसद समाजसेवी भाजपा के कर्णधार हेमंत भैया द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से बैतूल में होने वाली श्री ताप्ती महाशिवपुराण कथा की व्यवस्थाओं के अंतर्गत श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए 30 बस मय डीजल के दी है बसों के संचालन की व्यवस्था विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को सौंपी गई है विहिप बजरंग दल के विभाग संयोजक कृष्णकांत गावडेने समस्त समाज सेवी संगठन राजनीतिक दल समस्त समाज बस संचालक स्कूल एवं संस्थाओं से आग्रह किया है कि आप सभी इस पवित्र कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवागमन सुलभ शौचालय आवास नाश्ता एवं भोजन इत्यादि व्यवस्था बनाने हेतु विश्व हिंदू परिषद बैतूल को सहयोग प्रदान करें

 शगुन रेसिडेंसी में होगा चाय नाश्ते गई व्यवस्था

इस आयोजन के लिए पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल द्वारा अपनी 30 बस से मय डीजल आवागमन हेतु विश्व हिंदू परिषद बैतूल को दी गई है तथा उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि आगे और व्यवस्था हेतु वह पूर्ण रुप से तत्पर रहेंगे जिला अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया कि आदित्य कुशवाहा संजय साहू गुड्डू परिहार मयंक मालवीय पंकज पर तोड़ा एवं उनकी मित्र मंडली द्वारा व्यक्त किया गया कथा स्थल के समीप शगुन रेसिडेंसी में प्रतिदिन सुबह-शाम 20000 लोगों के लिए चाय पोहे की व्यवस्था उनकी ओर से की जाएगी जिला मंत्री राजेश प्रजापति ने बताया कि शिवराज झाड़े द्वारा महिला आईटीआई के सामने कोसमी में अपना परिसर विश्व हिंदू परिषद को सौंपा गया है जिसमें विश्व हिंदू परिषद प्रतिदिन सुबह-शाम 10000 लोगों के भंडारे की व्यवस्था करेगा जिस में लगने वाली सामग्री पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल एवं समाजसेवी राजू पवार द्वारा दी जाएगी अशोक वर्मा द्वारा उक्त स्थल के सामने अपनी कृषि भूमि को स्नान गार पार्किंग एवं शौचालय हेतु विश्व हिंदू परिषद के सुपुर्द किया गया है जिला संयोजक चंचल राजपूत समाज सेवी संगठन एवं व्यक्तियों द्वारा स्पष्ट किया गया है कि वह आगे भी हर संभव सहायता हेतु तत्पर रहेंगे इस पुनीत कार्य में समस्त विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं

Views Today: 2

Total Views: 68

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!