तन्मय के परिजनों को तुरंत दिया चारलाख का सहायता राशि चेक आठनेर

 *मुकेश सोनी*

आठनेर विकासखंड के मांडवी ग्राम में मंगलवार शाम 5:00 बजे बोर में गिरे तन्मय के मृत होने पर तन्मय के परिजनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वीकृत ₹400000 की सहायता राशि का चेक भैसहेहीएसडीएम श्रीमती रीता डेहरिया एवं आठनेर तहसीलदार सुश्री लवीना घागरे द्वारा सौंपा गया तन्मय की अतुष्टि हेतु अंत्येष्टि सहायता राशि के रूप में जिला प्रशासन की ओर से 15000 एवं संबल योजना अंतर्गत ₹5000 ऐसे कुल ₹20000 की सहायता राशि मृतक तन्मय के परिजनों को शनिवार को पूर्वान्ह में ही प्रदान कर दी गई थी

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!