जादू टोने की शंका पर एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर उतारा मौत के घाट

schol-ad-1

 

विकास पवार बड़वाह – समीपस्थ ग्राम सुलगांव में जादू-टोने की शंका के चलते एक व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी ।जबकि भतीजे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना सुबह 6 बजे माल वाली घाटी स्थित उनके खेत के पास हुई। आरोपी भूरसिंह उम्र 45 ने अपने ही छोटे भाई सुरेश सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने बड़े भाई गोविंद के बेटे त्रिलोक पर भी पीछे से कुल्हाड़ी से वार किया। घायल त्रिलोक ने अपने छोटे भाई दिलीप को सूचना दी । जिसके बाद दोनों को बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि त्रिलोक का इलाज अभी जारी है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी को अपने भाइयों पर जादू-टोने करने का शक था। उसका मानना था कि उसके खेत के ट्यूबवेल में पानी सूखने का कारण भाइयों द्वारा किया गया जादू-टोना है। इतना ही नहीं, आरोपी को यह भी शंका थी कि उसके बेटे की मृत्यु भी भाइयों के जादू-टोने के कारण हुई थी।

घायल त्रिलोक ने बताया की तीनों भाइयों का खेत पास–पास है।वह रोज रात में खेत में ही सोता था।सुबह मृतक सुरेश गाय के लिए चारा लेकर खेत से वापस आ रहा था ।इस दौरान आरोपी ने वार कर घटना को अंजाम दे दिया।जबकि त्रिलोक अपनी बाईक से वापस लौट रहा था।इस दौरान आरोपी ने उस पर भी पीछे से कुल्हाड़ी से वार किया।जान बचाने के लिए त्रिलोक ने गाड़ी तेज रफ्तार से भगाई।इस दौरान देखा तो सुरेश रास्ते में मृत पड़ा था।उसके गले पर कुल्हाड़ी के वार के निशान थें।

इस घटना के बाद बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत और टीआई बलराम सिंह राठौर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक का पोस्टमार्टम बड़वाह सिविल अस्पताल में किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक अपने पीछे दो लड़के व एक लड़की को छोड़ गया।

Views Today: 6

Total Views: 450

Leave a Reply

error: Content is protected !!