यह बात गलत है….

schol-ad-1

 

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के खंडवा बायपास मार्ग की है। जहां विद्युत पोल पर खरपतवार का डेरा है। जिसके चलते पोल सहित उसकी केवल हरी-भरी जंगली बेलाओं की जकड़ में है। अनदेखी या यूं कहें कि रखरखाव के अभाव में यहां से कुछ कदम आगे एक ओर पोल बुरी हालत में है। यहां लगे पोल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिसके चलते वह जमीन की तरफ झुक गया। बावजूद इसे दुरूस्त करने की जहमत नही उठाई गई। यही कारण है कि लोग इसे लापरवाही करार दे रहे हैं। वहीं दिन रात व्यस्त रहने वाले खंडवा बायपास पर झुके पोल के कारण दुर्घटना की आशंकाओं को बल मिल रहा है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा कि यह कोई आज या कल की बात नही बल्कि कई महिनों से यही हाल है। जब, अज्ञात वाहन की टक्कर से पोल क्षतिग्रस्त हुआ था। वहीं विद्युत केबल भी जमीन की तरफ झूल रही है। पोल का ये हाल देखकर आते-जाते लोग कह ही देते हैं, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 62

Leave a Reply

error: Content is protected !!