तिरुपति से आये संतों ने किया तिरुपति बालाजी की मूर्ति स्थान का निरीक्षण

schol-ad-1

छैगांव माखन स्तिथ दिव्य बालाजी नगर में देश की सबसे बड़ी बालाजी भगवान की 81 फुट की आदम कद मूर्ति विराजमान होने जा रही है। कार्यस्थल पर जहा मूर्ति स्थापना को लेकर कार्य चल रहा है ।वही भगवान बालाजी की मूर्ति को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि बालाजी ग्रुप के संचालक समाजसेवी रितेश गोयल के विशेष आग्रह पर तिरुपति बालाजी से हाथीराम मठ के संत महंत पधारे। मूर्ति निर्माण कार्य और मूर्ति स्थान का निरीक्षण कर सभी संत बड़े खुश हुए, और खुले हृदय से खंडवा वासियों को आशीर्वाद प्रदान किया।

हाथीराम मठ के कृष्णदास जी महाराज ने पूरा निरीक्षण करते हुए पूरे हीं मंदिर प्रांगण में हर चीज का स्थान वास्तु के अनुसार निर्धारित करते हुए, खुले हृदय से संपूर्ण कार्य की सराहना की।प्रोफेसर भावनारायण जी ने मंदिर के गर्भगृह, प्रांगण, ध्वजादंड, गरुड़ जी, जय – विजय पद्मावती जी, लक्ष्मी जी सभी की मूर्तियों से संबंधित निर्देश दिए साथ ही मूर्तियों एवम मंदिर से संबंधित महत्वपूर्ण शास्त्रीय विधान की नियमावली बनवाई।
रितेश गोयल ने सभी संतो का पुष्पहार से स्वागत वअभिनंदन किया किया, एवम तिरुपति बालाजी की 81 ft ऊंची मूर्ति एवम सम्पूर्ण मंदिर से संबंधित सारी जानकारी प्रदान की।

तिरुपति से आए पंडित पंकजदास जी, अभिषेक जी, शिवरामदास जी, रामानुज दास जी,  वत्स जी, श्रीनिवास जी मुरारी जी सभी ने 81 ft ऊंची तिरुपति भगवान की मूर्ति के कार्य को ऐतिहासिक बताया, एवम वचन दिया की जब भी रितेश भैया बुलाएंगे वे आयेंगे। साथ ही पूरे बालाजी ग्रुप को तिरुपति आमंत्रित किया। बालाजी ग्रुप के अमित गुप्ता ने बताया की जल्दी ही कार्य को समाप्त करके मूर्ति के उद्घाटन की तारीख तय की जायेगी।

Views Today: 2

Total Views: 114

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!