आठनेर मुकेश सोनी
आठनेर बैतूल रोड पर स्टेट बैंक के सामने बालाजी पेट्रोल पंप के पास बोलेरो गाड़ी एमपी 48 बीसी 1362 में एवं आईसर ट्रक में साइट को लेकर टक्कर हो गई जिससे प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बोलेरो में सवार सवारियों को बचाने के लिए सभी दौड़ पड़े परंतु उस बोलेरो गाड़ी में सवारी ना होकर सागुन की चिरान चरपट सवारी के बदले बाहर आने लगी जिसको प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा वीडियो बना कर तुरंत वायरल कर दिया गया इस संबंध में वन विभाग द्वारा बताया 15 नग चिरान 0123 घन मीटर राशि 4797 रुपए अपराध क्रमांक 672/ 44 कोई चिल्हहटे गुनखेड निवासी की बताई जा रही है जिसके विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर मामला जांच में ले लिया गया है वन विभाग की टीम गुंजन पहुंचकर जांच प्रारंभ करेगी एवं मामले का पूर्ण खुलासा जल्दी कर दिया जाएगा वहीं पुलिस ने भी बताया कि गश्ती दल अपनी गस्त कर रहा था कि रात में यह हादसे की खबर मिली तत्काल पुलिस पहुंची एवं उन्होंने भी कार्यवाही कर गाड़ी को कब्जे में कर पुलिसने थाना पहुंचाई
Views Today: 2
Total Views: 46