तिजेश पटेल एवं शुभांगिनी का हजारों जनता जनार्दन की उपस्थिति में संपन्न हुआ विवाह

schol-ad-1

 

 *आठनेर मुकेश सोनी* 

आठनेर नगर के उन्नत कृषक श्री धनराज जी पटेल के सुपुत्र श्री तिजेस पटेल का विवाह हिडली निवासी जगदीश जी लोखंडे की सुपुत्री सौका शुभांगिनी के साथ आज 6/ 45 पर हिडलीग्राम में सामाजिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हो गया इस विवाह के हजारों लोग साक्षी रहे सभी ने इस परिणय सूत्र में बंधे तिजेस पटेल एवं शुभांगिनी को सभी ने आशीर्वाद देकर इस नव दंपति जीवन में प्रवेश करने पर सभी की ओर से वर वधु को बहुत-बहुत आशीर्वाद दिया गया इस संबंध में तिजेस पटेल के छोटे भाई डॉक्टर योगेश पटेल ने बताया कि 6:45 पर दूल्हे राजा ने मंडा मार दिया था एवं नाचते गाते हुए 9:00 सभी इष्ट मित्र गण विवाह स्थल पहुंचे जहां पर मंडप तैयार था वहां पर पंडित जी द्वारा विधिवत विवाह की रस्म अदायगी की गई एवं मंत्र उपचार के साथ वर वधु द्वारा एक दूसरे को वरमाला पहना कर विवाह संपन्न करायागया मांग भरने से लगाकर सात फेरे की रस्म भी पूरी हो गई श्री योगेश पटेल ने बताया कि यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा

Views Today: 2

Total Views: 66

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!