दैनिक अनोखा तीर हरदा। स्थानीय जयशक्ति होम्स के फेज-1 में स्थापित श्री रुद्र धाम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यहां श्री विजयानंद महादेव, राधाकृष्ण जी, श्री मृत्युंजय हनुमान महाराज, श्री चित्रगुप्त भगवान और श्री शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा होगी। यहां कनारदा के पंडित सुशील जोशी के मार्गदर्शन में वैदिक विधि विधान से यह आयोजन संपन्न होगा। जानकारी के अनुसार 26 जनवरी रविवार को शाम 4 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह नेहरू स्टेडियम के पास बलराम चौक से शुरू होकर श्री रुद्रधाम पहुंचेगी। कार्यक्रम में प्रथम दिवस 27 फरवरी सोमवार को प्रातः 10 बजे भगवान का जलाधिवास होगा। इसके दूसरे दिन 28 फरवरी मंगलवार को प्रातः 10 बजे अन्नाधिवास एवं रुद्राभिषेक, तीसरे दिन 1 मार्च बुधवार को प्रातः 10 बजे प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति होगी। इसके बाद श्री रुद्र धाम में महाप्रसादी का वितरण होगा।
Views Today: 2
Total Views: 42