*अदिति को लंबी उम्र का दिया* *आशीर्वाद*
*आठनेर मुकेश सोनी*
भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनोरा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री साहेबराव भुसुमकर की बेटी कुमारी अदिति भुसुमकर के जन्मदिवस पर शामिल हुए भैसदेही विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी युवा कांग्रेसी नेता अजय कुमार कवडे प्रदेश अध्यक्ष बिरसा क्रांति दल
मध्यप्रदेश अजय कुमार ने कुमारी आदित्य भुसुमकर को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य कामना की एवं ग्रामवासियों से ग्राम की समस्या की जानकारी ली इस जन्मदिवस के अवसर पर क्षेत्रिय जनपद सदस्य श्री गजानन भोकरे जी श्री साहेबराव भुसुमकर मंगेश गावंडे दुर्गादास उयके भुपेंद्र निरापुरे दशन वाडीवा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Views Today: 2
Total Views: 106