शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्य हेतु सांसद पाटिल ने जिला कलेक्टर वर्मा से की चर्चा

schol-ad-1

विकास पवार बडवाह- शासन और प्रशासन विकास रूपी इमारत के दो आधार स्तंभ हैं। दोनो में उचित तालमेल व समन्वय से ही किसी भी क्षेत्र में विकास को गति मिलत सकती है। इसी अवधारणा को लेकर क्षेत्र के समुचित विकास हेतु नवागत कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने खण्डवा के लोकप्रिय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से सौजन्य भेंट की । भेंट वार्ता में जिले के संपूर्ण विकास का रोल मॉडल बनाकर कार्य करने पर चर्चा की गई । खंडवा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली खरगोन जिले की विधानसभा भीकनगांव तथा बड़वाह शहर के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई । गौरतलब है की खंडवा संसदीय क्षेत्र के 4 जिले खरगोन, खंडवा,बुराहनपुर, देवास में कलेक्टर का कार्यक्षेत्र आता है ।जबकि खरगोन जिले का बड़वाह विधानसभा और भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र खंडवा संसदीय क्षेत्र में आता है । जिसके मद्देनजर खंडवा लोकसभा के सक्रिय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल चारो जिलों के प्रमुख अधिकारियों और जनप्रतिनिधि से मेल मिलाप कर जन हितेषी कार्यों को अंजाम देते रहते हैं। आज अपने अति व्यस्ततम दौरे के बावजूद वे अधिकारियों से मिले और क्षेत्र के समुचित विकास की रूपरेखा बनाई । कलेक्टर श्री वर्मा से चर्चा के दौरान नर्मदाघाटी के ऐ.सी चौहान, मंडलोई ,एसडीएम बडवाह बीएस क्लेश , तहसीलदार शिवराम कनासे, बड़वाह सीईओ रोहित पचौरी ,थाना प्रभारी एम.आर रोमड़े आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।

Views Today: 6

Total Views: 104

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!