*आठनेर मुकेश सोनी*
मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग ब्लाक भीमपुर द्वारा दो दिवसीय उच्च कब्बड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रामू टेकाम जी प्रदेश अध्यक्ष मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग, प्रदेश महासचिव मप्र कांग्रेस कमेटी, पहुंचकर कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद लिया एवं उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया।
साथ में श्री रामा काकोडिया जी, शंकर उइके जी, सानू कवडे जी,श्री राहुल छत्रपाल, महेश थोटेकर, तुलाराम उइके, पंजाब आहके, गजानन आठवेकर,जनक परते, संदीप वरटी, उपस्थित रहे।
आयोजन समिति में
जिला अध्यक्ष राजकुमार मर्सकोले, ब्लाक अध्यक्ष भीमपुर रामचंद्र धूर्वे, दलपत इवने, शुकलू मर्सकोले जी,चेपा करोचे जी पंकज तुमराम, मिथुन परते , धनराज बामने, सुरेश उइके, एवं अन्य साथी व सैकड़ों दर्शकों उपस्थित रहे।
Views Today: 4
Total Views: 16