*आठनेर मुकेश सोनी*
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आठनेर से 10 हितग्राही यो को इसका लाभ देते हुए अयोध्या के लिए नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों की गरिमामय उपस्थिति में यह जत्था रवाना किया प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि आठनेर नगर से 10 हितग्राही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में जिन्हें लाभ प्राप्त हुआ है एवं जिन्हें सेलेक्ट किया गया है उनके नाम निम्नानुसार हैतुलसीराम जी गांव डे नीलकंठ जी देशमुख श्रीमती यमु कांता देशमुख श्रीमती दुलारी जीतपुरे श्रीमती गौरा बाई आजाद श्री नंदकिशोर जी आजाद नामदेव जी खांडवे श्री जगदीश जीतपुरे श्रीमती भागरतीबाईतायवाडे श्रीमती राम बाई राठौर ऐसे सभी आठनेर के दसों हितग्राहियों को इस योजना का लाभ देते हुए इन्हें अयोध्या के लिए आज प्रातः
बैतूल के लिए आठनेर से रवाना किया गया इस अवसर पर इन्हें पुष्पमालाओ सेसभी का अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद गणों ने स्वागत कर इन्हें रवानी दी इनके साथ नगर परिषद के गफ्फार का जी एवं दुर्गादास लोखंडे इनके अंगरक्षक के रूप में अयोध्या तक जाएंगे एवं इन लोगों की पूरी सेवा करेंगे इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप बहुत भाग्यशाली हो आपको श्री रामलला के नवनिर्माण वाले मंदिर के दर्शन होंगे एवं रामलला के भी दर्शन होंगे आपकी यात्रा मंगलमय हो ऐसी मैं भगवान श्रीराम से कामना करती हूं वही नगर परिषद उपाध्यक्ष विनय जितपुरेने सभी के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिया कहा कि ईश्वर आपकी यात्रा शुभ करें आप स्वस्थ रहें आप भगवान राम के निर्माणाधीन मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हो जो अभी निर्माणाधीन है आपकी यात्रा मंगलमय हो ऐसी हम सभी कामना करते हैं इस अवसर पर सभी पार्षद गण कर्मचारी गण सभी ने इन्हें अयोध्या के लिए रवाना किया एवं सभी ने इनकी यात्रा मंगलमय एवं सुखद हो ऐसी ईश्वर से कामना की है
Views Today: 2
Total Views: 38