*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेर के साप्ताहिक बाजार गुरुवार के दिन हमेशा लगता है जिसमें सब्जी की दुकान लगाने वाले धामोरी निवासी महादेव पिता दुलीचंद शनीचरे जो आज आठनेर के साप्ताहिक बाजार में सब्जी लेकर बेचने के लिए आया था उसने हीरो स्प्लेंडर प्लस गाड़ी जिसका क्रमांक है एमपी 48 एमजी 8308 जब महादेव की सब्जी बिक चुकी थी वह जब घर जाने के लिए गाड़ी के पास पहुंचा तो वहां गाड़ी नहीं दिखाई दी जिसके कारण महादेव परेशान हो गया और सभी से पड़ोसियों से मोहल्ले वालों से पूछने लगा जब सभी ने बताया कि हमने नहीं देखी जिस पर वह थाने में रिपोर्ट करने के लिए पहुंचा समाचार लिखे जाने तक वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जा रहा था ज्ञात रहे कि इसके पहले भी मोहन माटे की बॉक्सर गाड़ी जो चोरी हुई थी वह आज तक भी नहीं मिल पाई है जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं सभी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसी मोटरसाइकिल की चोरी की घटना भविष्य में ना हो इसे रोकी जाए
Views Today: 2
Total Views: 34