*आठनेर मुकेश सोनी*
आज गेहूं बारसा बिसनूर मार्ग पर जीप मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की घटनास्थल पर मौत हुई। ग्राम बलोरा निवासी सहादेव धुर्वे,रमेश धुर्वे मोटरसाइकिल से बिसनूर की ओर आ रहे थे मोटरसाइकिल तेज गति, रफ्तार अनियंत्रित होने से सामने से आ रही निजी स्कूल की जीप से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुए। दुर्घटना में सहदेव धुर्वे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई अन्य रमेश गंभीर रूप से घायल हुआ। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी सूचना प्राप्त होने पर आठनेर टी आई ने संबंधित पुलिस को घटनास्थल के लिए रवाना किया। घायल को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में लाया गया घायल रमेश धुर्वे की स्थिति चिंताजनक है।
Views Today: 2
Total Views: 36