आठनेर नगर परिषद के विभिन्न कार्यक्रमों में माननीय सांसद दुर्गादास जीउईके एवं माननीय विधायक नीलय विनोद कुमार जी डागा कल रहेंगे उपस्थित

schol-ad-1

 

 

 

*आठनेर मुकेश सोनी* 

 

रविवार 5 फरवरी को विकास यात्रमेबैतूल हरदा हरसूदसंसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय दुर्गादास जीउईके एवं बैतूल विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय नीलय विनोद कुमार जी डागा की गरिमामय उपस्थिति में आठनेर नगर परिषद में कई कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा इस संबंध में नगर परिषद आठनेर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि सांसद जी की मुख्य अतिथि एवं विधायक जी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न होंगे उन्होंने बताया कि विकास और जनकल्याण के माध्यम से सुराज के लक्ष्य को प्राप्त करने के दृष्टिगत समाज के विभिन्न वर्गों के विकास गतिविधियों और उपलब्धियों को सांझा करने के लिए 5 फरवरी 2023 को नगर परिषद क्षेत्र में विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है विकास यात्रा नगर परिषद आठनेर प्रांगण वार्ड क्रमांक 3 से प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगी तथा निकाय के विभिन्न वार्ड में भ्रमण करेगी विकास यात्रा के दौरान वार्ड क्रमांक 14 संत शिरोमणि रविदास सामुदायिक भवन में शाम 5:30 बजे एसडीआरएफ मद से आरसीसी नाला निर्माण कार्य लागत राशि से68.

93का भूमि पूजन माननीय दुर्गा दास जी ,उईके सांसद महोदय संसदीय क्षेत्र बैतूल हरदा हरसूद की गरिमा में मुख्य अतिथि एवं माननीय श्री निलयजी विनोद कुमार जी डागा विधायक महोदय बैतूल विधानसभा क्षेत्र की अध्यक्षता में संपन्न होगा नगर परिषद आठनेर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश कुमार तिवारी ने सभी से इस विकास यात्रा में पहुंचने की अपील की है

Views Today: 2

Total Views: 34

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!