*आठनेर मुकेश सोनी*
जनपद पंचायत आठनेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केपी राजोरिया ने बताया कि 5 फरवरी से प्रारंभ होने वाली विकास यात्रा को लेकर आज आदिवासी मंगल भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैंस देहीश्रीमती रीता डेरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत के सदस्य जनपद पंचायत के सदस्य सभी सरपंच सचिव रोजगार सहायक पटवारी गण सभी संयुक्त रूप से इस बैठक में उपस्थित थे इस संबंध में इस विकास यात्रा को लेकर सारी चर्चा की गई भोपाल से नियुक्त विधानसभा प्रभारी भैयालाल इरपाचे सुनील टेकपुरे रोशनी इवने इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे श्री राजोरिया ने बताया कि यह विकास यात्रा खंड की सभी 44 पंचायतों में 25 फरवरी तक जाएगी एवं सभी को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले ऐसी व्यवस्था करने एवं कोई भी सरकार की योजना से वंचित न रहे इस हेतु या विकास यात्रा कल 5 फरवरी से प्रारंभ होगी जो 25 फरवरी तक पूरे विकासखंड के प्रत्येक गांव में पहुंचेगी श्री राजोरिया ने बताया कि सभी खंड स्तर के अधिकारी कर्मचारियों सरपंच सचिव जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य इस बैठक आमंत्रित थे परंतु वे बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए विकास यात्रा के संबंध में संपूर्ण जानकारी उन्हें दे दी गई है जिसके तहत वे प्रत्येक गरीब व्यक्ति तक सरकार की योजना उसे कैसे मिले उस तक कैसे पहुंचाएं सारी बातों की इस बैठक में चर्चा कर इस विकास यात्रा में अंतिम छोरकेव्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना यही लक्ष्य के साथ यह यात्रा कल से प्रारंभ हो जाएगी
Views Today: 2
Total Views: 30