*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेर नगर में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की 646 वी जयंती दिनांक 5 फरवरी 2023 दिन रविवार को चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 14 आठनेर में सुबह 10:00 बजे से मनाई जाएगी उक्त संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम एवं समाज के अध्यक्ष राजेश जी इंगले आयोजक संत रविदास जन जागृति युवा मंडल आठनेर के कृष्णा काटोल कर रामेश्वर वाडेकर अशोक वाडेकर ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती मनाने का निर्णय समाज ने लिया है प्रतिवर्ष संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की शोभा यात्रा आठनेर नगर के बाजार चौक मेन रोड मुख्य बस स्टैंड चक्रवती मोहल्ला राम मंदिर मोहल्ला पटेल मोहल्ला हनुमान मोहल्ला होते हुए संत रविदास भवन में यह शोभायात्रा पहुंचती है एवं यहां मुख्य समारोह का आयोजन किया जाता है इस संबंध में राहुल वाडेकर जागेश्वर वाडेकर ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हमारे लोकप्रिय सांसद डीडी उई के पूर्व सांसद हेमंत जी खंडेलवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने जी नगर परिषद बैतूल बाजार के अध्यक्ष सुरेश गायकवाड जी आठनेर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुषमा मनोज जगताप जी मुख्य अतिथि रहेंगे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती गायत्री कैलाश आजाद पार्षद वार्ड क्रमांक 14 चंद्रशेखर वार्ड के द्वारा की जाएगी सभी संत रविदास जन जागृति युवा मंडल आठनेर के सदस्यों ने सभी नगर वासियों से इस रविदास शोभायात्रा में शामिल होने एवं कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है
Views Today: 2
Total Views: 60