जय बजरंग सेकंड पटर्का आयोजन बरखेड़ ग्राम में 23 से 25 तक होगी पट प्रतियोगिता

schol-ad-1

 

 

*आठनेर मुकेश सोनी*

आठनेर नगर से महज 2 किलोमीटर दूर ग्राम बरखेड़ में जय बजरंग सेकंड पट का आयोजन एवं ₹85000 की जंगी लूट बरखेड़ में किसान प्रेमियों के लिए पट का आयोजन किया गया है जिसमें प्रथम पुरस्कार पट कमेटी बरखेडद्वारा ₹15000 द्वितीय पुरस्कार ₹11000 श्री देवेंद्र जी ठाकरे तृतीय पुरस्कार ₹7000 श्री दिनेश जी उइ के जनपद सदस्य बरखेड़ चतुर्थ पुरस्कार ₹5000 अंबिका ज्वेलर्स पंचम पुरस्कार ₹4000 ईश्वर धुर्वे पूर्व सरपंच छठवां पुरस्कार 35 सो रुपए श्री गणपति जी ठाकरे वरखेड 31 ₹100 सातवां पुरस्कार राजेश राठौड़ आठवां पुरस्कार 2591 दिलीप जगताप नवा पुरस्कार ₹21 00 सुभाष जी ठाकरे बरखेड़ दसवां पुरस्कार नील चंद गायकी बरखेड़ एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार भी अन्य दानदाताओं द्वारा दिए गए हैं रामदयाल जी आज आठनेर द्वारा सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को यह पुरस्कार वितरण किए जाएंगे पट का उद्घाटन कृष्णा जी गाय की गुलाबरावलिखित कर गणपत जी ठाकरे अशोक राव जी कुंभारे श्री खुशयाल जी ठाकरे श्री नीलचंद जी गायकी द्वारा किया जाएगा पुरस्कार वितरण श्री कृष्णा जी गायकी जिला कार्यालय मंत्री भाजपा बैतूल गोवर्धनराने जी मंडल अध्यक्ष भाजपा देवीदास गावंडेजी पत्रकार श्री सोम जी उइके श्री कृष्णा जी कुंभारे श्री गजानन जी ठाकरे शिक्षक द्वारा पुरस्कार वितरण किए जाएंगे इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष गुलाब रावजी लिखित कर उपाध्यक्ष आकोश रावजीकोषाध्यक्ष गणपतिठाकरे सचिव ज्ञानदेव जीठाकरे द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता 23 जनवरी से 25 जनवरी 2023 तक चलेगी इसमें सभी किसान भाई अपनी-अपनी जोड़ियां जय बजरंग सेकंड पट में ला सकते हैं एवं अपनी-अपनी जोड़ियों की हुनर बाजी कलाबाजी इस प्रतियोगिता में देख सकते हैं उक्त जानकारी देते हुए श्री ठाकरे जी ने बताया कि सभी किसान अपनी अपनी जोड़ियां इस प्रतियोगिता में बरखेड लेकर आए

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!