विश्व की प्रथम शनि ग्रहा रिष्ट निवारक अद्वितीय

schol-ad-1

*देवेंद्र जैन* 

 

*आठनेर मुकेश सोनी आज* आठनेर के जैन मंदिर प्रांगण में स्टेचू ऑफ़ पुरीटी को लेकर एक रथ आठनेर पहुंचा मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर नगर वासियों को भगवान आदिनाथ के दर्शन भी हो गए और आठनेर नगर धन्य एवं आठनेर की धरा पावन हो गई इस संबंध में जैन समाज के अध्यक्ष देवेंद्र जी जैन मनोज जी जैन भूषण जी जैन ने बताया कि विश्व में प्रथम शनि ग्रहा रिस्ट निवारक यह अद्वितीय प्रतिमा लगभग 35000 टन अष्टधातु से निर्मित की जाएगी इस महायज्ञ में अपने घर में रखी कोई भी धातु सोना चांदी तांबा पीतल जस्ता रागा गिलट एलुमिनियम इत्यादि देकर पुण्य अर्जन करें एवं जो व्यक्ति यह धातु नहीं दे सकता है तो 1 किलो धातु के रूप में ₹1000 10 किलो धातु के रूप में ₹10000 और 100 किलो धातु के रूप में 1000000 रुपए दे सकता है जब तक जग में मूर्ति रहेगी दाता की पहचान रहेगी अष्टापद तीर्थ जैन मंदिर के नाम आप अपनी राशि जमा कर सकते हैं जैन समाज आठनेर के अध्यक्ष देवेंद्रजैन ने बताया कि यह विशालकाय मूर्ति स्टैचू ऑफ पुरिटी का निर्माण जल्द ही किया जा रहा है जिसमें सभी सामाजिक बंधुओं अपनी सुविधा अनुसार दान देकर इस भव्य एवं विश्व में प्रथम शनि ग्रहा रिष्ट निवारक अद्वितीय प्रतिमा के निर्माण में अपना सहयोग कर सकते हैं एवं अपने परिवारसे दान देकर अपने परिवार का उद्धार भी कर सकते हैं श्री जैन ने बताया कि यह रथ सभी सामाजिक बंधुओं के निवास स्थानोंजो जहां निवास करता है उनके द्वार जा रहा है एवं जैन समाज के लोग इसमें अपनी श्रद्धा अनुसार दान देकर पुण्य लाभ ले सकते हैं

Views Today: 4

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!