का हृदय गति रुकने से* *अचानक हुआ निधन
*आठनेर मुकेश सोनी*
आध्या पाली क्लीनिक के संचालक डॉ खेमराज कनाठे के पिता श्री रिटायर डिप्टी रेंजर कृष्ण राव जी कनाठे का हृदय गति रुक जाने से अचानक निधन हो गया श्री कनाठेने बताया कि वह उनके पिता कृष्णराव जी को आंख के ऑपरेशन के लिए कोठारा ले गए थे परंतु अचानक हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया ज्ञात रहे कि कृष्ण राव जी कनाठे फॉरेस्टर में कई पदों पर रहे हैं एवं परिवार में पत्नीतीन पुत्री 1 पुत्र सहित अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं उनके निधन पर उनके इष्ट मित्रों ने शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं वही उनके पुत्र खेमराज कनाठे ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शाम 5:00 बजे आठनेर मोक्ष धाम में किया जाएगा
Views Today: 2
Total Views: 28