मणी बाई ने 2 बोट से घमा बाई को हराया  

schol-ad-1

 

 

सोडलपुर/- करीबी ग्राम पंचायत पानतलाई में सरपंच के 5 जनवरी को हुए उपचुनाव का रिजल्ट 9 जनवरी सोमवार को आया इस चुनाव में 3 महिला प्रत्याशियों ने सरपंच के लिए नामांकन भरा था जिनका 5 जनवरी को ईवीएम मशीन के माध्यम से चुनाव भी संपन्न हो गया सोमवार को टिमरनी तहसील के उत्कृष्ट विद्यालय में विकासखंड चुनाव अधिकारी रहटगांव तहसीलदार महेंद्र चौहान की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों को खोला गया और चुनाव परिणाम सुबह 9 बजे बताए गए जिसमें बूथ क्रमांक125 घमाबाई को 319 मणि बाई को 155 और पुष्पा बाई को 37 मत मिले हैं वही 126 बूथ केंद्र पर घमाबाई को137 मणि बाई को 303 और 61 बोट पुष्पा बाई को मिले हैं वही दोनों बुथो पर 6 नोटा वोट मिले हैं इस तरह 2 वोट से मणि बाई नै घमा बाई को सरपंच चुनाव में हराया तीसरे नंबर पर पुष्पा बाई रही जिन्हें 98 वोट मिले हैं

फोटो सोडलपुर मणी बाई विजय प्रत्याशी

Views Today: 2

Total Views: 26

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!