आठनेर मुकेश सोनी*
नगर से महज 2 किलोमीटर दूर धामोरी ग्राम के ग्राम पटेल के पुत्र मोरेश्वर पटेल का आठनेरनगर के युवाओं ने उनका जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया ज्ञात रहे कि मोरेश्वर पटेल उन्नत कृषक एवं साग सब्जी की खेती करने का अच्छा जज्बा रखते हैं वह सब्जियों की आपूर्ति भी आठनेर नगर में करते हैं आठनेर नगर के यश सोनी रोहित नामदेव ने बताया कि लगातार मोरेश्वर पटेल द्वारा जहां भी जनहित के कार्य होते हैं एवं सार्वजनिक भंडारे इत्यादि की जहां भी आयोजित किए जाते हैं वहां पर मोरेश्वर पटेल अपनी ओर से सब्जियों सहित आदि सामग्री की व्यवस्था करवाते हैं ऐसे समाजसेवी युवा का जन्मदिन भी सभी युवाओं ने बड़ी धूम-धाम से मनाया एवं श्री मोरेश्वर पटेल को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाइयां प्रेषित की
Views Today: 2
Total Views: 38