अनोखा तीर अखबार के वार्षिक कैलेंडर का नपाध्यक्ष ने किया विमोचन

schol-ad-1

आठनेर। स्थानीय नगर परिषद की अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप के द्वारा शुक्रवार को एक सादे समारोह में दैनिक अनोखा तीर के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप सौरभ आजाद अनोखा तीर के विज्ञापन प्रदेश प्रतिनिधि सचिन गौर, पवन गौर, आठनेर संवाददाता मुकेश सोनी, बाकुड संवाददाता विद्यानंद वागदरे, मांडवी संवाददाता रंजीत आवठे सहित सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। सभी ने अनोखा तीर अखबार के कैलेंडर को सराहा एवं सभी ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर सुषमा मनोज जगताप ने कहा कि निष्पक्ष निडर अखबार है। अनोखा तीर में क्षेत्र की सभी अखबार में आ रही हैं।इससे हम सभी का इसके प्रति विश्वास बढ़ा है।

Views Today: 2

Total Views: 90

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!