राज्य स्तरीय क्रिकेट का आयोजन
सावलमेंढा- सावलमेढा ग्राम मे आज से राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा और ब्लैक कोबरा क्रिकेट क्लब सावलमेंढा के तत्वाधान मे किया जा रहा
जिसका शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला प्रतिनिधि श्री कैलाश जी शिवहरे एवं समाजसेवी श्री रामदासजी धुर्वे एवं भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष रोशन सोनी की गरिमामय उपस्थिती मे सम्पन्न हुआ
भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल भैंसदेही के अध्यक्ष सागर शिवहरे ने बताया कि 6 /1/ 23 से भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रथम पुरस्कार 51000 हजार रूपये एवं द्वितीय पुरस्कार 21000 हजार रूपए का रखा गया है श्री शिवहरे ने बताया कि बैतूल जिले के अलावा मध्यप्रदेश के अन्य जिलो से एवं महाराष्ट्र राज्य के अमरावती, आकोला, नागपूर, परतवाडा सहित महाराष्ट्र के अन्य जिले से भी टीमे इस प्रतियोगिता मे शामिल होने आ रही है इस अवसर पर शेखर शिवहरे, बंटी शिवहरे,अनूप सोनी, भरत कवडे, विरेन्द्र आहके, हेमंत सोनी, अंकित बडोदे, संदीप धाडसे ,संदीप राठौर, शानू बौरासी, नवीन कनाठे, सचिन प्रजापति, चमन संगमनेरकर, शैलेन्द्र सावरकर, शिवम जैसवाल, सिध्दार्थ शिवहरे, विवेक लोखण्डे, सहित ब्लैक कोबरा क्रिकेट क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे
Views Today: 2
Total Views: 130