*आठनेर मुकेश सोनी*
विगत 28 दिसंबर से प्रारंभ महाशिवपुराण का आज 5 जनवरी को भंडारा प्रसादी के साथ समापन हुआ जिसमें आसपास सहित गेहुबारसा ग्राम के सभी ग्राम वासियों सहित सभी ने भंडारा प्रसादी में पहुंचकर पुण्य लाभ लिया इस संबंध में अमित पटेल ललित लहर पूरे ने बताया कि लगातार 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक महाशिवपुराण का आयोजन सभीगेहुबारसा वासियों द्वारा किया गया था जिसमें विधायक पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे नरेश फाटे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं आसपास के ग्रामों से हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर इस भंडारा प्रसादी के आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ लिया यह महाशिवपुराण पंडित प्रमोद कुमार शुक्ला बोरी वाले के मुखारविंद से प्रारंभ थी जिस का आजसमापन हुआ
Views Today: 2
Total Views: 30