ज्ञानेश्वर बारमासे हुए रिटायर अब सामाजिक गतिविधियों में दे रहे हैं समय

schol-ad-1

 

 

*आठनेर मुकेश सोनी* 

आठनेर जनपद पंचायत में पदस्थ रहे ज्ञानेश्वर बारमासे विगत अक्टूबर माह में 31 अक्टूबर को रिटायर अपने पद से हो गए परंतु अब वे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सामाजिक कार्य कर रहे हैं उक्त संबंध में आज उनसे हुई चर्चा के अनुसार वह 1987 से 2015 तक कुल 28 वर्ष जनपद पंचायत आठनेर मेसचिव के पद पर पदस्थ रहे उसके बाद 2 वर्ष का कार्यकाल उनका प्रभात पट्टन जनपद में रहा वह पुनः 2018 से जनपद पंचायत आठनेर में 5 वर्ष रहे एवं 31 अक्टूबर 20 22 को रिटायर हो गए वह कुल 35 वर्ष 2 माह तक अपनी शासकीय सेवा सरकार को देते रहे उन्होंने अपने इस कार्यकाल में सबसे लंबा समय ग्राम पंचायत हिड़ली में व्यतीत किया वह हिड़ली पंचायत में विकास कार्यों की जब बात करते हैं तो वह स्वर्गीय राधे लाल जी पटेल एवं रामदीनजी जीतपुरे का जिक्र करना नहीं भूलते हैं उन्होंने बताया कि मैं इन दोनों व्यक्तियों से बहुत प्रभावित था यह दोनों व्यक्ति हमेशा विकास की बात को लेकर ही मुझसे चर्चा करते रहे मेरे कार्यकाल में स्वर्गीय राधे लाल जी पटेल सरपंच एवं रामदीन जी जीतपुरे उपसरपंच रहे हैं इन्होंने हमेशाहिडली के विकास की ही बात मुझसे की ऐसे जनप्रतिनिधि बहुत बिरला होते हैं उन्होंने बताया कि आठनेर में भी मुझे काम करने का अवसर प्रदान किया मेरे उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर जहां भी कुछ समस्याएं होती थी मुझे वहां तुरंत भेजा जाता था ज्ञात रहे कि ज्ञानेश्वर बारमासे कुशल नेतृत्व क्षमता के धनी एवं कुशल प्रशासक थे उन्होंने अपनी सेवा के कार्यकाल में कभी भेदभाव भाई भतीजावाद को बढ़ावा नहीं दिया उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठाकर कार्य किया एवं जहां भी जनपद ने उन्हें पंचायतों का निरीक्षण हो या सचिव बनाकर भी भेजा हो तो वहां पर भी उन ग्राम वासियों के साथ आपसी सामंजस बैठा कर समाज को साथ लेकर ग्राम का विकास कराएं आज सभी लोग उनके कुशल नेतृत्व क्षमता की चर्चा हमेशा करते हैं

Views Today: 2

Total Views: 28

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!